अलकनंदा नदी में गिरे दो युवकों में से एक का शव बरामद
गोपेश्वर, 03 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से आगे छिनका के स्लाइड जोन के पास अलकनंदा नदी में गिरे बाइक सवार दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश कर रही हैं।
शुक्रवार की शाम को बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से आगे छिनका के स्लाइड जोन के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इससे बाइक पर सवार दो युवक छिटक कर अलकनंदा नदी में गिर गए थे। चमोली पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बाइक सवारों की खोजबीन शुरू की। रात में खोजबीन अभियान को रोकना पड़ा। शनिवार को फिर से पुलिस ने खोजबीन अभियान चलाया। इसके बाद नदी से एक शव को बरामद किया गया है। दूसरे युवक की खोजबीन की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।