अखंड रिले मैराथन दौड़ में दिखाई क्षमता, स्वच्छता का दिया संदेश
देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से नमामि गंगे परियोजना के सहयोग से रविवार को सचिवालय से परमार्थ निकेतन ऋषिकेश तक अखंड रिले मैराथन दौड़ 2024 का आयोजन किया गया। दौड़ में सचिवालय की 70 से अधिक महिला-पुरुष अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव एसएस रावत व नमामि गंगे के अधिकारियों ने मैराथन दौड़ 2024 हरी झंडी दिखाई। क्लब अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने बताया कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य आम जनमानस को गंगा सफाई, स्वच्छता, पर्यावरण रक्षा एवं खुद को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है।
इस दौरान महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष रीता कोल, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, तुलसी प्रसाद पचोली, सुभाष लोहनी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।