कोटद्वार में 15 से 30 जनवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 08 जनवरी (हि.स.)।

कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप में 15 से 30 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में जनपद देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के युवा प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अग्निवीर भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर पूर्व में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उन्होंने भर्ती स्थल पर यातायात प्रबंधन, अभ्यर्थियों की सुविधा, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया था। इन्हीं निर्देशों के क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भर्ती आयोजन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती में तैनात सभी अधिकारी और कार्मिक अपना ड्यूटी ऑर्डर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती स्थल तक पहुंचने के लिए स्पष्ट रूट निर्धारित किया जाए और उसकी जानकारी प्रमुख स्थानों पर चस्पा की जाए, ताकि भर्ती में आने वाले युवाओं को किसी प्रकार की भटकन न हो।

उन्होंने परिवहन विभाग को बस अड्डों व टैक्सी स्टैंड से भर्ती स्थल तक युवाओं को पहुंचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने और वाहनों का शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके। साथ ही भर्ती स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों का सेना के साथ समन्वय कर रूट प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देश दिए कि भर्ती आयोजन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, ताकि किसी भी समस्या की सूचना तत्काल साझा कर समाधान किया जा सके।

नगर आयुक्त कोटद्वार को भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण मित्रों की तैनाती करने को कहा गया। साथ ही सेना के साथ समन्वय कर प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और अलाव की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भर्ती रैली के दौरान चिकित्सकों की तैनाती और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जल संस्थान को पेयजल टैंकर, जबकि लोक निर्माण विभाग को टेंट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। अपर जिलाधिकारी ने भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने तथा जहां-जहां बैरिकेडिंग की आवश्यकता है, वहां सेना के साथ समन्वय कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला अभिहित अधिकारी को होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य भोजनालयों में भोजन की गुणवत्ता की जांच करने और भोजन का निर्धारित शुल्क तय कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, अभिहित अधिकारी संदीप मिश्रा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story