राज्य निर्वाचन आयोग की पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय कर्णप्रयाग के अजय को मिला प्रथम स्थान
गोपेश्वर, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अजय कुमार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसको लेकर कर्णप्रयाग महाविद्यालय के साथ ही जिले में उत्साह का माहौल है।
महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय के अजय कुमार ने चित्रकला में प्रतिभाग किया तथा पूरे जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने अजय की इस सफलता पर प्रसन्नता एवं शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत बस उन प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करने की है।
उन्होंने कहा कि अजय ने महाविद्यालय कर्णप्रयाग ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अजय कुमार की इस उपलब्धि से समस्त महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है तथा महाविद्यालय परिवार ने अजय एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।