ऐपण कलाकार ज्योति पांडे विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं, भेंट की कलाकृति

ऐपण कलाकार ज्योति पांडे विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं, भेंट की कलाकृति
WhatsApp Channel Join Now
ऐपण कलाकार ज्योति पांडे विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं, भेंट की कलाकृति


देहरादून, 22 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से ऐपण कलाकार ज्योति पांडेय ने सोमवार को भेंट कर ऐपण कला से निर्मित कलाकृति भेंट की।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ज्योति की बनाई गई ऐपण कलाकृतियों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परम्पराओं को दर्शाती ऐपण कला कुमाऊं की विशिष्ट पहचान है। शुभ अवसरों पर प्रयोग किए जाने वाली ऐपण कला के गौरवशाली इतिहास को नई पहचान दिलाने के लिए सरकार भी प्रतिबद्ध है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक कला ऐपण हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। आज ऐपण कलाकार अपने कौशल के माध्यम से इस कला को देश-विदेश में प्रचारित एवं प्रसारित भी कर रहे हैं। ऐपण कला को जीआईटैग (भौगोलिक संकेतक) प्राप्त होना लोक कला संरक्षण की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story