अगले हरेला पर्व को वृक्ष दिवस घोषित कराने का लक्ष्य
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार को केंद्र बनाकर भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को विश्व पटल पर वृक्ष दिवस के रूप में मान्यता दिलाने हेतु 6 जुलाई से 'वृक्ष दिवस अभियान' संचालित किया गया । ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने वर्ष 25 के हरेला पर्व तक विश्व समुदाय के बीच वृक्ष दिवस के रूप में स्वीकार्यता हासिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
यह बात भारतीय वृक्ष न्यास के अध्यक्ष विजयपाल बघेल ने हरिद्वार में आयोजित हरेला महोत्सव पर कही। उन्होंने बताया कि बीते 10 दिनों में धार्मिक स्थलों, आश्रमों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, गाँवों, औद्योगिक संस्थानों तथा स्वैच्छिक संगठनों के साथ सरकारी व गैर सरकारी स्थलों पर हरिद्वार में यह 340 जगह पर हरेला उत्सव मनाया गया, जो ऐतिहासिक रहा।
ग्रीनमैन बघेल ने कहा हरेला के दिन को कर्क संक्रांति के रूप में प्रकृति पर्व मनाया जाता है और इस दिन को रोपित पौधे की जीवितता सर्वाधिक होने के साथ अत्यंत पुण्यकारी कार्य होता है। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने इस वर्ष का हरेला पूरे भारत में 'वृक्ष दिवस' के रूप मनाया और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की कि हरेला पर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृक्ष दिवस के रूप में घोषित किया जाए। हरेला समारोह में नगर विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।