बेसिक लाइफ सपोर्ट में दक्ष हाेना चिकित्सा पेशेवरों की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी : प्रो. मीनू
- एम्स में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की ओर से प्रामाणिक बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
- प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट्स
ऋषिकेश , 24 अगस्त (हि.स.)। एम्स में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की ओर से प्रामाणिक बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई। इसमें देशभर से मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्हाेंने कहा कि हर मेडिकल छात्र को बेसिक लाइफ सपोर्ट में दक्ष होना चाहिए। यह केवल एक स्किल नहीं बल्कि खासकर चिकित्सा पेशेवरों की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है।
कार्यशाला समन्वयक डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप जीवनरक्षक तकनीकों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। वर्कशॉप में देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला में सीपीआर देने, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर्स का उपयोग करने और एयरवे ऑब्स्ट्रक्शंस का मैनेजमेंट करने में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस शामिल है। कार्यशाला में डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, चिकित्सा शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी राव आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।