कोलकाता की घटना के विरोध में ऋषिकेष में भी डॉक्टरों का प्रदर्शन
-विरोध में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर उतरे सड़कों पर, ओपीडी में दिखा असर
ऋषिकेश, 13 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों के राेष का प्रभाव तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी दिख रहा है। उक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को ऋषिकेश में
भी ऑल इंडिया मेडिकल साइंस एसोसिएशन ने एम्स से त्रिवेणी घाट तक प्रदर्शन किया।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार के बाद हत्या की घटना को लेकर स्थानीय डॉक्टरों में रोष है। ऑल इंडिया मेडिकल साइंस एसोसिएशन के आह्वान पर आज ऋषिकेश एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना के विरोध में सड़क पर उतर कर शांति मार्च निकाला और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। डॉक्टरों का यह शांति मार्च एम्स से शुरू हुआ और त्रिवेणी घाट पर समाप्त हुआ।
डॉक्टरों के प्रदर्शन का ऋषिकेश एम्स की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर देखा गया है। ऋषिकेश एम्स में नए मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।