कृषि मंत्री ने फटकारा ताे बीमा कंपनी ने किया किसानाें के क्लेम का भुगतान 

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री ने फटकारा ताे बीमा कंपनी ने किया किसानाें के क्लेम का भुगतान 


-किसानों ने जताया आभार, जताई प्रसन्नता

देहरादून, 5 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और बड़कोट के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हाथी बड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। किसानों ने फसल बीमा के क्लेम पर त्वरित संज्ञान लेकर समाधान करने के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेब के फसल बीमा का वर्ष 2023- 24 का अभी तक 4,960 किसानों के खातें में 32 करोड़ रुपए क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। शेष प्रक्रिया गतिमान है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को आश्वस्त किया कि बीमा कंपनी ने क्लेम निर्धारण में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बीमा कंपनी की गलती पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में भारत सरकार को भी पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़ी किसी भी समस्या को सरकार गंभीरता से लेगी और समयबद्ध तरीके से समाधान करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मौजूद किसानों ने सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।

मंगलवार काे जाेशी ने लगाई थी फटकार

गौरतलब है कि मंगलवार को फसल बीमा के क्लेम भुगतान के संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक में तत्काल किसानों को उनके क्लेम का भुगतान के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद आज से किसानों को उनके क्लेम का भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस अवसर पर रीजनल हैड एसबीआई परमानंद शर्मा, आरएसएम रूपक बिष्ट, स्टेट हैड विपुश डिमरी, किसान संजय थपलियाल, किसान भरत राम बड़ौनी, सुनील डोभाल, विनोद बड़ौनी, ओम प्रकाश डोभाल, प्रवीण डोभाल, राकेश डिमरी, सूरत सिंह, जवाहर सिंह, अरविंद बडोनी, देव बडोनी, सुदेश बडोनी, रमेश डोभाल सहित कई किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story