कृषि मंत्री ने इन्टरनेशनल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर की बैठक

कृषि मंत्री ने इन्टरनेशनल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री ने इन्टरनेशनल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर की बैठक


कृषि मंत्री ने इन्टरनेशनल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर की बैठक


देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में जनवरी माह में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास प्राधिकरण (एपीडा) भारत सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ''इन्टरनेशनल कॉन्क्लेव कम बॉयर सेलर मीट'' कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को 12 जनवरी को देहरादून में एपीडा की ओर से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव की रूपरेखा और सभी तैयारियां समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग और आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानीय उत्पाद को निर्यात और प्रोत्साहित करने और उत्पादकों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य देहरादून में अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव में विभिन्न देशों के अंतरराष्ट्रीय खरीदार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह कॉन्क्लेव सहभागियों के बीच व्यापार और नेटवर्किंग के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।

कॉन्क्लेव में टेक्निकल सेशन, विक्रेता और क्रेता के संवाद तथा कृषि, उद्यान,जैविक बोर्ड,कैप तथा अन्य विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में कृषक, एफपीओ काश्तकार, कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे। सत्र में मोटे अनाजों और इसके मूल्य वर्धित उत्पादों प्रसंस्करण पैकेजिंग और निर्यात क्षमता के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान चर्चा की जाएगी।

मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे एफपीओ हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनको विशेषकर आमंत्रित किया जाए। एपीडा भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कार्यशाला के माध्यम से निश्चित तौर पर प्रदेश के कृषकों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह चौहान, निदेशक के.सी.पाठक, विनय कुमार, एपीडा डॉ. सी.पी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story