मड़वे की फसल देखने खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, किसानों से की बात
रुद्रप्रयाग, 09 सितंबर (हि.स.)। कृषि मंत्री गणेश जोशी सोमवार को जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने दुर्गाधार में पहुंचकर खेतों का दौरा किया और मिलेट्स फसल मंडवा, सोयाबीन, तौर, गहत, चौलाई (मिक्स क्रॉप) का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और फसल की स्थिति पर चर्चा की।
इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ और जंगली जानवरों से फसल को सुरक्षित करने का अनुरोध किया गया। कृषि मंत्री ने किसानों को उनकी समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने और मिलेट्स की खेती की ओर किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां आज अन्य फसलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, वहीं मिलेट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलेट फसलों पर 80 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज यहां के किसान भी उच्च गुणवत्तायुक्त वैरायटी वी.एल. मंडुवा 380 का प्रयोग कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मंडवा की फसल 6 माह में तैयार होती थी, लेकिन उच्च गुणवत्तायुक्त वैरायटी बीजों के माध्यम से फसल 05 माह में तैयार हो रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में जो भी कार्य होगा वह किया जाएगा।
इस अवसर किसान किरत सिंह रावत, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।