कृषि मंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से भेंट कर उत्तराखंड में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से भेंट कर उत्तराखंड में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की मांग की


देहरादून, 10 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मंत्री जोशी ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत को गंगाजलि और उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पाद भेंट किये। मुलाकात के दौरान उन्हाेंने राज्य में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने और नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग मांगा।

कृषि मंत्री जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे मसूरी और नैनीताल पर पर्यटकों का अत्यधिक दबाव है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को कम करने और पर्यटकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए इन स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story