कालू सिद्ध मंदिर शिफ्ट करने पर बनी सहमति, सड़क चौड़ीकरण कार्य में मिलेगी तेजी

WhatsApp Channel Join Now
कालू सिद्ध मंदिर शिफ्ट करने पर बनी सहमति, सड़क चौड़ीकरण कार्य में मिलेगी तेजी


हल्द्वानी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में प्रशासन को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कालू सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए आम सहमति बन गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के साथ बातचीत के बाद यह सहमति बनाई है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कालू सिद्ध मंदिर को बगल में ही स्थानांतरित किया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ी सड़क और चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इस सहमति के बाद अब मंदिर शिफ्टिंग का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है और आज कालू सिद्ध मंदिर के मामले में भी सहमति प्राप्त हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story