जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार, 11 सितंबर (हि.स.)। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। ब्लड बैंक हरिद्वार की चिकित्सीय टीम ने रक्तदान शिविर संपन्न कराया।
सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
सोसाइटी के नायब सदर हाजी रफी खान ने कहा कि विभिन्न रोगों से मानव जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना चाहिए।
हाजी गुलजार अंसारी ,अब्दुल रहमान , हाजी शफी खान, जमशेद खान, हाजी गुलजार अंसारी, हाजी रफी खान, कादिर खान, मुख्तयार आलम, नौशाद अली, शफाकत अब्बासी, अमन खान, राहिल कुरैशी, हारून खान, परवेज अली, सरफराज मलिक, परवेज सैफी, इमरान अंसारी आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।