2025 तक उत्तराखंड में कृषि उत्पादन होगा दोगुना : गणेश जोशी

2025 तक उत्तराखंड में कृषि उत्पादन होगा दोगुना : गणेश जोशी
WhatsApp Channel Join Now
2025 तक उत्तराखंड में कृषि उत्पादन होगा दोगुना : गणेश जोशी




हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मेगा प्रदर्शनी अवलोकन भी किया गया। मेगा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रदेश के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जो अभी तक सरकार की योजनाओं से वंचित है, जिन्हें लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के हर कोने कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचकर वंचितों को योजना के लाभ तथा योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के कुशल मार्गदर्शन इस यात्रा के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है। भारत का नाम विश्व में ऊंचा करने का काम किया है।

मंत्री जोशी ने कहा आज भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में जाना जाता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ डबल इंजन की सरकार अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने श्री अन्न के महत्व और उनके गुणों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मिलेट्स (श्री अन्न ) को बढ़ावा देने तथा उसके विपणन के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2025 तक कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में अपने उत्पाद को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं संरक्षण के तहत हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल श्रीकांत, अभिषेक गौड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story