आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें सरकार

WhatsApp Channel Join Now
आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें सरकार


पौड़ी गढ़वाल, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नीलकंठ खंड के खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर हिन्दू होने के कारण गोली मारना अत्यंत निंदनीय और बर्दाश्त के बाहर है। कुकरेती ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाया गया। वह सीधे-सीधे इस्लामिक आतंकवाद की एक बर्बर मिसाल है। यह देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द पर हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में बैग लेकर आने वाले नेताओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था जो लोग संसद में फिलिस्तीन का झंडा या बैग लेकर पहुंचते थे, वे आज पहलगाम और पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप हैं। यह उनकी दोहरी मानसिकता और हिन्दू समाज के प्रति नफरत को उजागर करता है। कुकरेती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर और निर्णायक कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story