एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था, डीएम बोलीं- 24 घंटे चले कार्य
देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में बनाए जा रहे एमसीएमसी कक्ष (मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण सेल) का निरीक्षण किया।
जिला निवार्चन अधिकारी ने मानक के अनुरूप एमसीएमसी सेल स्थापित करने का निर्देश दिया। कहा कि एमसीएमसी सेल में 24 घंटे कार्य करें। इसके लिए ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों का 14 मार्च से कार्यों का मॉक अभ्यास करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर 1950) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीसीसी में तैनात कार्मिकों से कॉल सेंटर में कार्यों की जानकारी ली। डयूटी पर तैनात कार्मिक एवं नोडल नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने बताया कि सुबह से 10 कॉल प्राप्त हुई हैं, जिन पर शिकायकर्ता ने अपना वोटर सूची में नाम, वोटर कार्ड, नाम संशोधन आदि की जानकारी ली। उन्हें बिन्दुवार उनके सवालों का जवाब देते हुए समस्या का निराकरण किया गया। दिव्यांगजन ने भी कॉल किया, जिस पर मतदान संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कंट्रोल रूम से टोल फ्री नंबर 1950 के जरिए ले सकेंगे निर्वाचन संबंधी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी समस्या व जानकारी के लिए डीसीसी (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। कोई भी मतदाता निर्वाचन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 के जरिए ले सकते हैं और अपनी समसयाओं का निराकरण करा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।