लंबे इंतजार के बाद दैनिक वेतन मजदूरों का बढ़ा वेतन, कृषि मंत्री का जताया आभार

लंबे इंतजार के बाद दैनिक वेतन मजदूरों का बढ़ा वेतन, कृषि मंत्री का जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
लंबे इंतजार के बाद दैनिक वेतन मजदूरों का बढ़ा वेतन, कृषि मंत्री का जताया आभार


लंबे इंतजार के बाद दैनिक वेतन मजदूरों का बढ़ा वेतन, कृषि मंत्री का जताया आभार


देहरादून, 30 मई (हि.स.)। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन मजदूर वेतन बढ़ाए जाने के संबंध में पिछले कई वर्षों से मांग कर रहे थे। मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है और अब हजारों दैनिक वेतन मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक मजदूरों पर 37 लाख रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। श्रमिक, हेल्पर, चौकीदार की श्रेणी में 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपये, वायरमैन, डाक वितरण, कुक की श्रेणी में 392 से बढ़कर 490, वाहन चालक, प्रयोगशाला सहायक की श्रेणी में 403 रुपये से बढ़कर 504, लिपिकीय कार्य करने वालों को 420 से बढ़कर 525 तो इसी प्रकार कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार एवं अन्य श्रेणियां में 455 से बढ़कर 570 किया गया है।

पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर सभी दैनिक मजदूरों की तरफ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story