...ताे मतदान नहीं कर सकेंगे अधिवक्ता, चार-पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की होगी बिक्री

WhatsApp Channel Join Now
...ताे मतदान नहीं कर सकेंगे अधिवक्ता, चार-पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की होगी बिक्री


- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 13 सितंबर काे

- चुनाव समिति ने जारी की 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची

नैनीताल, 03 सितंबर (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 13 सितंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति की मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई।

चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं के ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी संख्या 145 और जिन अधिवक्ताओं ने अन्य राज्य की बार काउंसिल से अपना रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र नहीं दिया है उनकी संख्या 97 है। इन अधिवक्ताओं के लिए विकल्प रखा गया है कि यदि वे मतदान के दिन प्रमाण पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें मतदान का अधिकार दिया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि चार व पांच सितंबर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story