उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत दिया जाना अभिनंदनीय : धामी

उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत दिया जाना अभिनंदनीय : धामी
WhatsApp Channel Join Now
उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत दिया जाना अभिनंदनीय : धामी


देहरादून, 03 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, मार्गदर्शक और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है कि हम सभी के मार्गदर्शक वरिष्ठ नेता और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक है।

श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन में आपकी भूमिका एक मजबूत स्तंभ के रूप में रही जो जब सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। लालकृष्ण आडवाणी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विकास में उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में अभूत और अविस्मरणीय योगदान दिया है। केंद्र सरकार का आडवाणी को भारत से सम्मानित करने का निर्णय अभिनंदनीय है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story