भाजपा नेत्री के घर पर दूसरी बार नजर आया वयस्क गुलदार

भाजपा नेत्री के घर पर दूसरी बार नजर आया वयस्क गुलदार
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेत्री के घर पर दूसरी बार नजर आया वयस्क गुलदार


नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। चारों ओर से वन क्षेत्र से घिरे, वनों का शहर भी कहे जाने वाले सरोवर नगरी में गुलदारों, भालुओं व लेपर्ड कैट आदि अक्सर देखे जाते हैं। इधर नगर के तल्लीताल इंद्रा कॉटेज क्षेत्र में रहने वाली भाजपा नेत्री कविता गंगोला के घर के बाहर दूसरी बार वयस्क गुलदार नजर आया।

घर के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ गुलदार पहले एक जगह स्थिर बैठा और फिर अचानक एक दिशा में और फिर वापसी दिशा में सीढ़ियों से नीचे की ओर तेजी से दौड़ता नजर आ रहा है। हालांकि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दौरान नीचे सड़क पर वाहन चलते हुए भी नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 20 मार्च को भी इन्हीं भाजपा नेत्री के घर के बाहर गुलदार किसी पर झपटता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story