डीएम ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की एवं व्यय की गई धनराशि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के अंतर्गत जो भी कार्य किए जाने है उन कार्यों को तत्परता से करते हुए स्वीकृत धनराशि को व्यय करना सुनाश्चित करें।

उन्होंने निर्देश कि विकास खंडों की न्याय पंचायतों में आयोजित हो रहे जन जन की सरकार जन जन के द्वारा बहुउद्देशीय शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार कराए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर उसका लाभ ले सके।

जनपद में किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण न हो सरकारी संपतियों एवं क्षेत्रों से सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में एवं किसी भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है तो, उसे हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी संपतियों पर बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन से चस्पा न किए जाए यदि किसी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के सरकारी संपतियों को गंदा किया गया है तो उनको नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान में सभी अधिकारी तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने कोहरे के दृष्टिगत परिवहन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को वर्तमान समय में घने कोहरे के कारण कोई दुर्घटना गठित न हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर चस्पा करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को गरीब, श्रद्धालुओं एवं निराश्रित लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह ,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डी पी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, एसडीओ वन विभाग पूनम कैंथोला, अपर परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, एआरटीओ नेहा झा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story