महिला समूह के क्लाउड किचन प्रशिक्षण का सीडीओ ने किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now


क्लाउड किचन प्रशिक्षण देने वाला राज्य का पहला जनपद बना हरिद्वार: सीडीओ

हरिद्वार, 29 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार राज्य का ऐसा पहला जनपद हो गया है, जहां महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लाउड किचन के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इससे जहां महिलाएं घर से ही स्वरोजगार कर सकेंगी और कामगार कर्मचारियों को घर जैसा खाना उपलब्ध हो सकेगा। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर सेंटर में क्लाउड किचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मिश्रा ने कहा कि जनपद ने कई इंडस्ट्रियल एरिया एवं कंपनिया हैं, जिसमें कार्य करने वाले कामगारों को खाने की डिमांड रहती हैए लेकिन उनकी परेशानी यह है कि उन्हें उनकी मनपसंद का खाना उपलब्ध नहीं होता। उन्हें घर जैसा मनपसंद खाना मिल सके, इसी उद्देश्य से महिलाओं को क्लाउड किचन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं घर पर ही कम लगात पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। जिससे कि अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पहला जनपद है, जहां उत्तराखंड राज्य की 25वी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद की 25 महिला समूह की महिलाओं को क्लाउड किचन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लाउड किचन चलाने वाली महिलाओं को आजीविका मिशन के माध्यम से ऋण भी सुगमता से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात सभी महिलाओं को फूड लाइसेंस भी दिया जाएगा।

सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल ने बताया कि मास्टर ट्रेनर रचित ने महिलाओं को क्लाउड किचन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने और अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है। एलडीएम दिनेश गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए जो भी ऋण की आवश्यकता होगी, उनका ऋण स्वीकृत किया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निर्देशक शिव कुमार सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन (रिप) संजय सक्सेना, आचार्य दीप्ति भट्ट, मास्टर ट्रेनर रचित सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला समूह की महिला मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story