72 घंटे में सभी इलाकों से होर्डिंग बोर्ड हटाएं जाएंगे : सिटी मजिस्ट्रेट

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 17 मार्च (हि.स.)। आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्टिव हो गया है। जिला निर्वाचन विभाग के निर्देश पर सरकारी संपत्तियों व निजी संपत्तियों से राजनीतिक प्रचार प्रसार की सामग्री तत्काल हटाई जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि तीन चरणों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है। पहले 24 घंटे में सरकारी कार्यालयों से प्रचार सामग्री हटायी जाएगी। अगले 48 घंटे में सरकारी दफ्तरों व शहरी क्षेत्र में होर्डिंग बोर्ड व प्रचार सामग्री हटायी जाएंगे और 72 घंटे तक ग्रामीण और शहरी सभी इलाकों से राजनीतिक प्रचार प्रसार के लिए होल्डिंग बोर्ड, पोस्टर, बैनर हटा दिए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

Share this story