प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, अभियान चला चिन्हित करने के निर्देश
गोपेश्वर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय के गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप नाले के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जिला मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन और नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तहसील प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को पोखरी बैंड के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाया। वहीं जिलाधिकारी ने अभियान चलाते हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने के भी निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।