एडीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
एडीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश


पौड़ी गढ़वाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। कारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने एनआईटी मैदान, आवास विकास मैदान, फरासू समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पार्किंग और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में यात्रियों के फोन आने पर उन्हें हर गतिविधि की समय पर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूस्खलन संभावित स्थलों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती अनिवार्य रूप से करें, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव हो। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story