बदरी-केदार धाम में गुरुपूर्णिमा पर हुआ आदि गुरु शंकराचार्य का पूजन

WhatsApp Channel Join Now
बदरी-केदार धाम में गुरुपूर्णिमा पर हुआ आदि गुरु शंकराचार्य का पूजन


गोपेश्वर, 21 जुलाई (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से रविवार को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य जी का स्मरण करते हुए गुरु चरण पादुकाओं का विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने गुरु की महिमा का वर्णन किया। श्री केदारनाथ धाम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहे‌।

बदरीनाथ धाम में प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया सहित सभी कर्मचारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने गुरु पूजन में भाग लिया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में तप्तकुंड के निकट रावल निवास में गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं श्री केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने आदि गुरु शंकराचार्य जी का स्मरण, पूजन-वंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story