आल इंडिया रेनबो कान कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड सहित जीते 15 पदक

आल इंडिया रेनबो कान कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड सहित जीते 15 पदक
WhatsApp Channel Join Now
आल इंडिया रेनबो कान कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड सहित जीते 15 पदक


हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। देहरादून में आयोजित आल इंडिया रेनबो कान कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए हैं।

आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में आरना गुप्ता ने सब जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जयपुर के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। तनुष्का बंधु ने बिहार और महाराष्ट्र की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। जय कुमार ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल गया। आरुसी पुंडीर ने झारखंड के टीम को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

अथर्व गुप्ता ने पंजाब और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कियां। वैदेही और तेजस त्यागी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। रोहन कुमार, समृद्धि चौहान, और हेमंत शर्मा ने सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया। शोकरित कुंडू, मुकुनंदन, अर्नवी त्यागी और दक्ष शर्मा ने ब्राउन मेडल जीता। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर हरिद्वार जनपद और स्टेट का नाम रोशन किया। अपने प्रदर्शन के दम पर आशिहारा के कई खिलाड़ी आर्मी और पुलिस में जॉब प्राप्त करने में भी सफल रहे हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

Share this story