एडीजीपी ने परखी मतगणना की तैयारियां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के दिए निर्देश
देहरादून, 03 जून (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां परखी। परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदवार समीक्षा बैठक कर सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने विशेष सतर्कता बरतने के साथ मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए ब्रीफ किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश व निकास द्वार पर चेकिंग अवश्य की जाए। केवल पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाए। सुनियोजित यातायात प्लान का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस का रूट निर्धारित कर उचित पुलिस बल नियुक्त किया जाए।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था कमलेश उपाध्याय आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।