पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिले एडीजीपी, स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित

पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिले एडीजीपी, स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित
WhatsApp Channel Join Now
पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिले एडीजीपी, स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित


देहरादून, 03 मई (हि.स.)। देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड अमित सिन्हा ने 8वीं मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमपीएफआई) लेजर रन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

गत 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 8वीं मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमपीएफआई) लेजर रन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में मास्टर्स स्पर्धा में उप निरीक्षक सुनीता चौहान ने स्वर्ण पदक व अपर उप निरीक्षक अल्का वर्मा ने रजत पदक, ओपन स्पर्धा में महिला आरक्षी ममता खाती ने रजत पदक अर्जित कर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। साथ ही सात मई 2024 से चीन में आयोजित होने वाली लेजर रन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story