कांवड़ यात्रा में यातायात और सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, एडीजीपी बोले- गत वर्ष से लें सीख, सुधारें कमियां
देहरादून, 24 जून (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने सोमवार को देहरादून मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में एडीजीपी ने आगामी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर तैयारियां परखी और आवश्यक निर्देश दिए।
एडीजीपी ने पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी एवं पुलिस अधीक्षक रेलवेज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर जनपद स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की।
अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारी हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी एवं देहरादून को कावंड़ मेला के लिए ड्यूटी स्थलों का चयन कर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल का आंकलन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र को जोन, सेक्टरों में विभक्त कर उनमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की जाए। कांवड़ मेले के दौरान पूर्व में घटित हुई घटनाओं, यातायात आदि के संबंध में उजागर हुई समस्याओं का अवलोकन कर उनका निराकरण कराए जाए। पूर्व में कांवड़ मेले के बोटलनेक्स प्वाइंट पर नियुक्त अधिकारियों से फीडबैक लेकर उसके अनुरूप समस्याओं का निराकरण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था कराई जाए। इंटर स्टेट बैरियरों, बस-रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर क्रियाशील रखें। कांवड़ मेले के दौरान नियुक्त पुलिस बल के रुकने आदि की पूर्ण व्यवस्था कराई जाए।
कांवड़ शिविर लगाने वाली संस्थाओं का कराएं सत्यापन
उन्होंने कहा कि कांवड़िये अपनी यात्रा के दौरान क्या करें और क्या ना करें, के संबंध में यात्रा मार्गों पर पथ-प्रदर्शक एवं सुरक्षित यात्रा के लिए पंपलेट, होर्डिंग्स व पीए सिस्टम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। कांवड़ शिविर लगाने वाली संस्थाओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए। अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष सावधानी बरती जाए और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे पीए सिस्टम की व्यवस्था की जाए।
सतर्कता बरतने के निर्देश
अपर पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट, फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग करते हुए भ्रामक पोस्टों के पुलिस मुख्यालय से निर्गत एसओपी के अनुरुप तत्काल खंडन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष रुप से कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील कस्बों, मोहल्लों, गांवों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।