अपर पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा की तैयारियां परखी
- सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक नोडल अधिकारी नामित
देहरादून, 01 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर तैयारियां परखी। सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग से जुड़े जनपद यातायात प्लान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराएं। जगह-जगह चारधाम यात्रा मार्ग संबंधी साइन बोर्ड भी लगाएं। क्षतिग्रस्त मार्गों को ससमय सही कराएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्किंग स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर पीए सिस्टम स्थापित कर यात्रियों को यातायात एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं से लगातार अवगत कराएं तथा स्थायी पार्किंग फुल होने की संभावना के दृष्टिगत समय से नए पार्किंग स्थालों को चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
सभी जनपद अपने-अपने जनपदों के मुख्य-मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का ग्रीड बनाकर उसकी फीड को जनपद के कंट्रोल रुम व पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ भी शेयर किया जाए। यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। उसके फीड को जिला कंट्रोल रुम से जोड़ा जाए। चारधाम यात्रा में नियुक्त पुलिस बल को रहने एवं खाने आदि की पर्याप्त व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराई जाए। चारधाम अथवा यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढ़ाबे, दुकानें, सराय आदि पर काम करने वालों एवं घोड़े-खच्चर चलाने वालों आदि के समय से शत-प्रतिशत सत्यापन कराए जाए।
भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के संबंध में वाहन चालकों को करें ब्रीफ, लगाए होर्डिंग्स
बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पर्वतीय मार्ग पर यात्रा करने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों आदि के संबंध में नियमित रुप से जानकारी देकर ब्रीफ किया जाए। संपूर्ण मार्गों पर यात्रा संबंधी जानकारी एवं अन्य दिशा-निर्देशों के संबंध में विभिन्न भाषाओं में डिस्पले बोर्ड और होर्डिंग्स लगाए जाए।
सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए बनाएं व्हाट्सएप ग्रुप
गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के यातायात प्रभारी चारधाम यात्रा मार्गों पर सुगम यातायात संचालन एवं यातायात प्रबंधन की सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक को भी सम्मिलित किया जाए।
जनपद स्तर पर बनेगा साइबर सेल
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं यातायात दबाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। चारधाम में कार्मिकों की रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाए। साइबर फ्राड आदि शिकायतों के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर एक सेल बनाया जाए। यात्रियों की शिकायतों पर अभियोग पंजीकृत होने की दशा में वादी के बयान उसी समय लेखबद्ध किए जाए, जिससे यात्रियों को बयान दर्ज कराने बार-बार ना आना पड़े।
चारधाम मार्ग न हो अवरुद्ध, पहले ही पूर्ण करें तैयारियां
यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी, बीआरओ एवं अन्य सर्वसंबंधित से समन्वय स्थापित कर पूर्व से ही पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। चारधाम के दौरान यातायात बाधित होने की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।
छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर
चारधाम के दौरान घटित छोटी से छोटी घटनाओं पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाए। चारधाम के दौरान यातायात का अधिक दबाव होने के दृष्टिगत अलग-अलग स्थानों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कराई जाए। नदियों के घाटों, डूब क्षेत्रों आदि पर डूबने, सतर्कता बरतने के संबंध में आमजनमानस को पीए सिस्टम के माध्यम से जागरुक किया जाए।
सड़क जाम व प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं
चारधाम के दौरान सड़क जाम व प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाए। चारधाम यात्रा के दौरान बस-रेलवे स्टेशनों आदि पर जहरखुरानी, हयूमन ट्रैफिकिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यकतानुसार टीमें नियुक्त की जाए। यात्रा मार्ग पर समय से ब्लैक स्पॉट चिन्हित कराकर उनके बोर्ड लगाए जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।