अपर निदेशक ने विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा की समीक्षा
देहरादून, 01 फरवरी (हि.स.)। पांच फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र को सुव्यवस्थित करने के लिए गुरुवार को एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक ने विभाग अधिकारियों को 9 सूत्री निर्देश दिए हैं। इनमें सुरक्षा आडिट के निर्देशों का पालन किया जाना, यूसीसी बिल का विरोध करने वाले संगठनों का चिह्नीकरण करना, शांति व्यवस्था के लिए सदुपयोग करना, विधानसभा परिसर में पास धारकों को ही भेजना और सुरक्षा उपकरणों का परीक्षण करना शामिल है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि धरना, प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों की दृष्टि से यातायात परिवर्तित किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त कर्मचारी नियुक्ति की जाए व छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेकर उन पर उचित कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में आयोजित बैठक में आईजी राजीव स्वरूप, पी रेणुका देवी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।