एनसीसी के अपर महानिदेशक ने राज्यपाल से की मुलाकात
देहरादून, 26 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से गुरुवार को राजभवन में एनसीसी, मुख्यालय देहरादून के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत ने मुलाकात की।
इस मौके पर राज्यपाल को एनसीसी के माउंट अबी गमिन पर्वतारोहण अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 3 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 में प्रस्तावित माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए योग्य कैडेट्स का चयन और प्रशिक्षण था। एडीजी ने बताया कि इस पर्वतारोहण अभियान में कुल 34 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें 16 सीनियर विंग और 18 सीनियर डिविजन के कैडेट्स थे। इन 34 एनसीसी कैडेट्स में से 12 कैडेट्स उत्तराखण्ड राज्य के थे, जिनके ओर से इस अभियान में प्रतिभाग कर चमोली स्थित अबी गमन चोटी तक पहुंचे थे। सभी एनसीसी निदेशालयों से आए कैडेट्स के बीच हुए कठोर शारीरिक परीक्षणों में उत्तराखंड के कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि अभियान के समापन के बाद 28 सितंबर को राजभवन में फ्लैग-इन समारोह आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।