शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों के अनिवार्य स्थानांतरण के लिए अपर निदेशक ने दिये निर्देश

शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों के अनिवार्य स्थानांतरण के लिए अपर निदेशक ने दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों के अनिवार्य स्थानांतरण के लिए अपर निदेशक ने दिये निर्देश


नैनीताल, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा विभाग में हर वर्ष होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण की कवायद शुरू हो गयी है। इसके लिए शुक्रवार को नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित डायट में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने कुमाऊं मंडल के शिक्षाधिकारियों को स्थानांतरण के लिए तय समय के अनुसार होमवर्क पूर्ण करने और शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्थानांतरण की प्रक्रिया से पूर्व शिक्षकों के पोर्टल में उनके सुगम व दुर्गम विद्यालयों में सेवाओं का अंकन पूर्ण करते हुए रिक्तियों को अपडेट करने का कहा। उन्होंने चेताया कि रिक्तियों में किसी भी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर निदेशक ने दीर्घकाल से अपनी सेवाओं से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों व कार्मिकों की सूचना तथा विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले विद्यालयों में तैनात शिक्षकों तथा मानकों से अधिक संख्या में तैनात शिक्षकों की सूचनाएं तत्काल मंडलीय कार्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story