बूथ को सक्रिय कर लोगों को सदस्य बनाएं : सांसद नरेश बंसल
हरिद्वार, 14 सितंबर (हि.स.)।भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत विधानसभा रानीपुर क्षेत्र के बहादराबाद मंडल में सलेमपुर गांव व विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के जमालपुर कलां में बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान केवल संख्या में वृद्धि करने का प्रयास नहीं है बल्कि यह सशक्त और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें लोगों तक पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को पहुंचाना होगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है। प्रत्येक बूथ को सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनायें। अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर भाजपा के सदस्य बनाने हैं। नरेश बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी दिलाई।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रधान आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।