नैनीताल में सिगरेट पीते नाबालिग छात्राओं का वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक के विरुद्ध हुई कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में सिगरेट पीते नाबालिग छात्राओं का वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक के विरुद्ध हुई कार्रवाई


नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। पर्यटन नगरी नैनीताल में दुनिया भर की बुरी आदतें कुछ तो आधुनिक संचार माध्यमों और कुछ यहां आने वाले सैलानियों के साथ सबसे पहले पहुंचती हैं। यहां सैलानी युवतियों को खुलेआम नशा करते, सिगरेट-शराब पीते देखा जा सकता है। इसका असर स्थानीय बच्चों पर भी पड़ रहा है। यहां तक कि लड़कियां भी ऐसे नशों की गिरफ्त में न केवल आ रही हैं बल्कि खुलेआम नशा करने से भी बाज नहीं आ रही हैं। स्थिति यह है कि उन्हें टोकना भी भारी पड़ता है। ऐसा ही एक मामला शनिवार काे सामने आया है।

दरअसल, दो नाबालिग छात्राओं के मॉल रोड क्षेत्र में सिगरेट पीने का मामला चर्चाओं में है। बताया गया है कि एक युवक ने उनका सिगरेट पीते हुए वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को लगी तो वे युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए और पुलिस के समक्ष उस पर बेटियों को बिगाड़ने का आरोप लगाया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में रुकुट कंपाउंड निवासी फैजान के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही छात्राओं और उनके परिजनों को समझाकर घर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story