बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई


गोपेश्वर, 04 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम में धार्मिक स्थल की गरिमा के विरूद्ध अनुचित व्यवहार करने पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी नवनीत सिंह भंडारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम की पवित्रता एवं धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने मंदिर परिसर में हुड़दंग कर रहे चार युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

मंदिर परिसर में गश्त के दौरान चार युवक धार्मिक स्थल की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते पाए गए। ये युवक मंदिर क्षेत्र में अनुशासनहीनता, शोरगुल और अनुचित व्यवहार कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों में अमृतसर पंजाब निवासी कुलदीप सिंह, बामणी गांव निवासी मंजीत, आशुतोष उनियाल, नितिन भट्ट शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

Share this story