'डेंगू की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाए'
देहरादून, 06 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सोमवार को नगर आयुक्त से भेंट की और उनसे डेंगू न फैलने देने का आग्रह किया।
जोशी ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और पिछली बार के डेंगू के प्रकोप से पूरा देहरादून प्रभावित रहा लेकिन इसके समाधान के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था और डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस निर्णय लिया जाए। समय समय पर फॉगिंग, नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। महानगर देहरादून के अंतर्गत कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। उनको भी शीघ्र ठीक किया जाए। नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय के चुनाव नहीं कराये क्योंकि इन्हें मालूम है कि नगर निगम चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं, इसलिए इन्होनें नगर निगमों को प्रशासकों के हवाले कर दिया।
प्रतिनिधिमंडल में आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, मुकेश रेगमी, शरीफ बेग, रिपू दमन, नवीन सलूजा, संजय उनियाल, निधि नेगी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।