अवैध मदरसों के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्रवाई, चार मदरसे सील

WhatsApp Channel Join Now
अवैध मदरसों के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्रवाई, चार मदरसे सील


हल्द्वानी, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दूसरे दिन सोमवार को भी हल्द्वानी नगर क्षेत्रातर्गत बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन चार मदरसों को सील किया।

दोनों दिनों चलाए गए अभियान में कुल 17 मदरसे सील किए गए एक मदरसे का अधिग्रहण किया गया।नैनीताल जिले में अब तक कुल 21 मदरसे पर कार्यवाही की जा चुकी है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे इन मदरसों को सील किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने अवगत कराया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में पूर्व में जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा जिले में इन मदरसों की सर्वे की गई, जिसमें हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत कुल 18 मदरसे मिले जो बिना पंजीकरण, मान्यता के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे, जो नियम विरुद्ध थे, उन्हें सील किया गया।

इन दोनों दिनों में इन सभी चिन्हित किए गए मदरसों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने अवगत कराया कि इसके अतिरिक्त जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में भी पूर्व में तीन मदरसे सील किए गए’, जिनका अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक(सिटी) प्रकाश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पाण्डे जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ सहित विभिन्न थानाध्यक्ष अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub