गोदाम से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार

गोदाम से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गोदाम से तेल चोरी का आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार,15 अप्रैल (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एक गोदाम से फॉर्च्यून तेल की पेटियां उड़ाने वाले एक आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर चोरी के 80 पैकेट तेल भी बरामद किए।

उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी ने बताया कि विवेचना और आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज एक आरोपित रिजवान निवासी मोहल्ला पाओंधोई, ज्वालापुर को जटवाड़ा पुल पर दबिश देकर दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर 5 पेटी में फॉर्च्यून तेल के 80 पैकेट बरामद किए गए। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। रिजवान के दोनों साथियों सहित बाकी तेल पेटियों की तलाश जारी है।

इस संबंध में वादी विपिन शर्मा निवासी रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर ने कोतवाली में 03 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर में बताया था कि सराय रोड ज्वालापुर स्थित श्री राम ट्रेडर्स गोदाम से 600 फॉर्च्यून तेल की पेटियां चोरी कर ली गई हैं। शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story