डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफाेड़, तीन करोड़ ठगी का आराेपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
 डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफाेड़, तीन करोड़ ठगी का आराेपित गिरफ्तार


देहरादून, 27 अक्टूबर(हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट प्रकरण पर बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ उत्तराखण्ड की साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रचलित डिजिटल अरेस्ट स्कैम तीन करोड़ का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को बहराइच उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा रविवार को दी गई।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकरण में राजपुर, देहरादून निवासी एक पीड़ित को साइबर ठगों द्वारा डिजिटल हाउस अरेस्ट कर तीन करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ठगे जाने के मामले का पर्दाफाश किया गया है। घटनाक्रम के अनुसार गिरोह द्वारा ग्रेटर मुम्बई पुलिस ऑफिसर एवं सी.बी.आई. अधिकारी बन व्हाटसएप पर वीडियो कॉल/वॉइस कॉल के माध्यम से पीड़ित को लगभग 48 घण्टे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी में प्रयुक्त किये जा रहे बैंक खाते के विरुद्ध देश भर के विभिन्न राज्यों में 76 शिकायतें दर्ज हैं तथा आरोपित के खाते में संदिग्ध रूप से छह करोड़ से अधिक धनराशि मिली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने रविवार को बताया कि राजपुर देहरादून निवासी पीड़ित ने जानकारी दी कि उसके मोबाइल नंबर पर फेडेक्स कोरियर से एक कॉल आई कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री जैसे पांच-छह पासपोर्ट आदि का सामान है। उक्त व्यक्ति ने अपने को पुलिस का अफसर बताया तथा कहा कि आपके खिलाफ ड्रग ट्रैफिंग और मनी लांड्रिंग का केस हो गया है। आप हमारे अतिरिक्त किसी से बात करेंगे या हमारे मर्जी के बिना घर से बाहर नहीं जाएंगे। दो दिनों तक लगातार 20-21 मई 2024 को उक्त व्यक्ति ने लगातार डराये रखा और कहा कि हमारे खाते में दाे करोड़ रुपये आरटीजीएस के माध्यम से डालो । आरोपित ने एसबीआई से 76 लाख 12 हजार 678 व एक्सिस बैंक के खाते से 24 लाख ट्रांसफर कर दिया। उन लोगों ने जान माल का भय दिखाकर तीन करोड़ 12 लाख 678 रुपये हड़प लिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही की और साक्ष्य एकत्र कर आरोपित की तलाश करते हुए कई स्थानों पर दबिश दी। बाद में 27 वर्षीय अभियुक्त मनोज पुत्र नारायण ग्राम सिसई हैदर सिलोटा रोड बहराइच से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से मोबाइल हैंडसेट, दो करोड़ रुपये की धनराशि, स्थानान्तरित कराएं बैंक खाते में लगे एसएमएस अलर्ट नंबर के सिम कार्ड बरामद हुआ। आरेापित के विरुद्ध 76 शिकायतें पूरे देश में दर्ज हुई है और उसे छह करोड़ से अधिक धनराशि पाई गई है।

इस पुलिस टीम में इंसपेक्टर त्रिभुवन रौतेला के साथ उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा, राहुल कापड़ी, कांस्टेबल पवन पुंडीर, शुभम चौधरी शामिल थे। पुलिस ने आग्रह किया है कि ऐसे किसी प्रकार के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध काल पर पुलिस को जानकारी दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story