मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी, 24 सितंबर (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के व्यस्त सिंधी चैराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद रात्रि जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को हिन्दू संगठनों समेत अन्य लोग होलिका ग्राउंड में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। तनाव को देखेते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही।
एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि कल रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपी सोनू कुमार टेंट हाउस कर्मी है जो साजसज्जा का काम भी करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।