चार लोगों की हत्या के आरोप में दोषमुक्त हुआ ट्रक चालक
नैनीताल, 14 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद की द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलम रात्रा की अदालत ने चार लोगों की हत्या के मामले में आरोपित ट्रक चालक को दोषमुक्त करार दिया है। इस मामले में अदालत ने कहा कि निर्णय केवल साक्ष्यों के आधार पर ही होना चाहिए, न कि आक्रोश या मीडिया ट्रायल के प्रभाव में।
यह घटना 27 फरवरी 2021 को हल्दूचौड़ में घटित हुई थी, जब एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हालांकि, अदालत ने जांच अधिकारी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अभियोजन यह साबित नहीं कर पाया कि ट्रक को कौन चला रहा था। इस कारण ट्रक चालक को दोषमुक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।