पांच वर्ष से फरार आराेपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पांच वर्ष से फरार आराेपित गिरफ्तार


नैनीताल, 20 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

बताया गया है कि मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्मद यूसुफ अली निवासी अल्ली खां काशीपुर वर्ष 2018-19 के यानी करीब पांच वर्ष पुराने मामले में वांछित था। पुलिस ने उसे काशीपुर में कचहरी के पास से गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story