रुड़की : सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। जपनद के रुड़की-धनौरी मार्ग पर गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
पिरान कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में अमित सैनी की मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

