सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण करने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना

सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण करने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण करने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना


गोपेश्वर, 06 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के मासौं-कफलखेल-दादड-देवखाल मोटर मार्ग के निर्माण को पूर्व में की गई सर्वे के अनुसार किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी धरना स्थल पर पहुंचे।

ग्राम प्रधान देवर कनेरी बबीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती सेमवाल का कहना है कि मासौं-कफलखेल-दादड-देवखाल मोटर मार्ग का निर्माण स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत स्वीकृत हुआ है। लोक निर्माण विभाग की ओर से पूर्व में जो सर्वे की गई थी जिस पर क्षेत्र के सभी लोगों ने सहमति जतायी थी, उसके विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप में पत्राचार किया जा चुका है लेकिन विभाग की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि विभाग की इस अनदेखी के चलते ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग की ओर से पूर्व सर्वे के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान बबीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती सेमवाल, संतोष प्रसाद, अक्कु आगरी, प्रदीप सिंह, नरेंद्र पंवार, जसपाल, सुखदेवी, चंडी प्रसाद, जसपाल सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story