कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शारदा में डूबा पीलीभीत का युवक

WhatsApp Channel Join Now
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शारदा में डूबा पीलीभीत का युवक


कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शारदा में डूबा पीलीभीत का युवक


चंपावत, 5 नवंबर (हि.स.)। टनकपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत का एक 23 वर्षीय युवक, नदी में बह गया। वह अपने साथियों के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। देर शाम तक खाेजबीन जारी रहा।

जानकारी के अनुसार, जिला पीलीभीत के भूड़ा विक्रमपुर निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र हरिशंकर अपने कुछ साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर बूम कांकर घाट के पास स्नान कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में आने से वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही बूम चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीमों ने नदी के विभिन्न हिस्सों में गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि प्रशासनिक टीमें लगातार खोज अभियान में जुटी हुई हैं और नदी के किनारे-किनारे तलाशी का कार्य जारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से नदी में स्नान करते समय सावधानी बरतने की अपील की। स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज और बचाव अभियान देर शाम तक जारी रहा, लेकिन नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण राहत टीमों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story