उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद का पैनल निर्विरोध विजयी
हरिद्वार, 05 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरा पेनल निर्विरोध चुना गया।
अध्यक्ष पद पर निर्मल थुवाल, सचिव कार्तिक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सीमा यादव, सह सचिव आशीष जगुरी, कोषाध्यक्ष पीयूष मलिक चुने गए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनिकेत चौधरी विजयी रहे ।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.दिनेश चंद्र शास्त्री ने निर्वाचन की घोषणा के तुरंत पश्चात कुलपति कार्यालय में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी एवं उपकुलसचिव दिनेश राणा ने नवनियुक्त छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
निर्विरोध चुनाव कराने में परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। चुनाव को निर्विरोध सम्पन्न कराने में पूर्व अध्यक्ष सागर खेमरिया व रितेश वशिष्ठ सहित जिला संयोजक अमन कुशवाह, अनूप बहुखंडी, आशीष पोखरियाल, आशीष सेमवाल, ललित शर्मा, विवेक जोशी, प्रशांत डबराल नरेन्द्र, गिरीश सती, आशुतोष काला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।