एबीवीपी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग शुरू
देहरादून, 09 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का देहरादून जिले का दो दिवसीय “जिला अभ्यास वर्ग” बुधवार को स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम कुठालगेट मसूरी रोड में शुरू हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
अभाविप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, जिला संयोजक अर्जुन नेगी, महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वर्ग का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने परिषद के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अभ्यास वर्ग के महत्व को बताया। उन्होंने संस्कारवान छात्र शक्ति तैयार करने और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक सतत प्रयास करने को कहा।
जिला संगठन मंत्री परमेश जोशी ने अभ्यास वर्ग में होने वाले विभिन्न सत्रों की जानकारी दी।
वर्ग में प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, प्रदेश खेलों भारत संयोजक सुमित कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, महानगर मंत्री यशवंत, प्रदेश छात्रा प्रमुख इशा बदलवाल, डॉ. कौशल कुमार, धर्मेंद्र कुमार शाही, पार्थ, आक्षी, काजल, दीपक राणा, वंशिका राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।